logo

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक का हुवा आयोजन

नीमच। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित सभागृह में शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे उपभोक्ताओं को जागरूक करने और उनके अधिकारों के प्रति उन्हें सजग करने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों में समन्वय स्थापित करने और उपभोक्ताओं के हितों में काम करने के लक्ष्य को लेकर इस बैठक का आयोजन किया गया, राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर आयोजित बैठक में जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे जिसमें उपभोक्ताओं के हितों के लिए सभी विभाग पुरजोर उपभोक्ता की मदद करेंगे साथ ही उपभोक्ता के साथ किसी भी तरह की धोखाधड़ी होती हैं तो उसे न्याय दिलाने के लिए प्रयास करेंगे बैठक की अध्यक्षता उपभोक्ता आयोग की सदस्य संगीता जारोली ने की इस दौरान सभी अधिकारियों को उन्होंने संबोधित किया साथ ही अहम जानकारियां भी साझा की अधिकारियों ने भी अपनी राय बैठक के दौरान रखी इस अवसर पर खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारी,बैंक कर्मी,सोसायटी सदस्य सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Top