नीमच। उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ष 2023 में अनारक्षित वर्ग में 50% एवं आरक्षित वर्ग में 40% अंक प्राप्त करने वाले सभी असफल परीक्षार्थियों को सफल घोषित करने की मांग को लेकर असफल परीक्षार्थियों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री एवं स्कूल शिक्षा मंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सौंपा है जिसमें बताया गया कि मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा हाल ही में उच्च शिक्षक भर्ती परीक्षा का विज्ञापन जारी किया गया है जिसमें लगभग 8200 पदों की भर्ती की जानी है प्रदेश में वर्ष 2018 के बाद वर्ष 2023 उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को सफल होने के लिए निर्धारित अनारक्षित श्रेणी में 60% व आरक्षित श्रेणी में 50% अंकों की प्रतिशतता की बाध्यता में 10% अंकों की छूट प्रदान करते हुए अनारक्षित श्रेणी में 50% व आरक्षित श्रेणी में 40% अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उत्तीर्ण घोषित किया जाए। हाल ही में कर्मचारी चयन मंडल द्वारा जारी उच्च माध्यमिक शिक्षा भर्ती नियम पुस्तिका 2023 में भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थियों के सफल होने के लिए अनारक्षित श्रेणी में 50% व आरक्षित श्रेणी में 40% अंकों की सीमा रखी गई है। ज्ञापन में मांग की गई है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 में भी अनारक्षित श्रेणी में 50% व आरक्षित श्रेणी में 40% अंक प्राप्त करने वाले सभी उम्मीदवारों को सफल घोषित करते हुए उच्च माध्यमिक शिक्षा भर्ती परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने के लिए पात्र घोषित किया जाने संबंधी निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग व कर्मचारी चयन मंडल भोपाल को जारी किए जाए।