नीमच। मध्य प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त प्रताप करोसिया दौरा कार्यक्रम के अनुसार आज गुरुवार को मंदसौर से प्रस्थान कर दोपहर नीमच पहुंचे जहा उन्हीने नीमच कलेक्टर कार्यालय में अधिकारियों और सफाई कर्मचारियों के संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक ली।जिसके बाद शाम 5:00 बजे के लगभग वे नीमच टाउन हॉल में आयोजित वाल्मीकि समाज के समाज सेवी रोहित नरवाले द्वारा आयोजित सफाई कर्मचारियों के सम्मेलन में शामिल हुए जहां उन्होंने सफाई कर्मचारियों से संबंधित समस्याओं का निराकरण को लेकर अपनी बात रखी।कार्यक्रम समाप्ति के बाद वे यहां रात्रि विश्राम कर 9 जून को रतलाम के लिए प्रस्थान करेंगे।