logo

मुख्य मंत्री तीर्थ दर्शन वायुयान यात्रा के चयनित 32 तीर्थ यात्रियों का हुआ सम्मान बस द्वारा इंदौर के लिए हुए रवाना

नीमच। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत नीमच जिले के चयनित 32 तीर्थयात्री वायुयान से शिरडी की यात्रा पर 9 जून को रवाना होंगे। जिसको लेकर आज गुरुवार को सभी तीर्थ यात्रियों का कलेक्टर कार्यालय में मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा,नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार,नपा अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा,कलेक्टर दिनेश जेन,एडीएम नेहा मीणा,एसडीएम ममता खेड़े व अन्य अधिकारियो  जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में सम्मान किया गया। सम्मान के दौरान सभी यात्रियों को जिला प्रशासन द्वारा यात्रा के लिए ट्रेवल बैग और पानी की बोतल भी भेंट की गई। यात्रा में केयरटेकर के रूप में तहसीलदार यशपाल मुजाल्दे प्रशासकीय चिकित्सक को भी भेजा गया है। सभी यात्रियों को नीमच से कलेक्टर कार्यालय में ढोल के साथ बस में बिठाया गया और उन्हें उज्जैन के लिए रवाना किया गया है जहां उज्जैन में रात्रि विश्राम और स्वल्पाहार की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है इसके बाद प्रातः 9:00 सभी यात्री उज्जैन से बस द्वारा इंदौर हवाई अड्डा पहुंचेंगे जहां से वायुयान मैं सवार होकर सभी यात्री शिरडी के लिए रवाना होंगे क्या तीन दिवसीय यात्रा है जिसमें आज सभी यात्री नीमच से रवाना हुए हैं और 10 जून को पुनः यात्रा कर नीमच लौटेंगे।संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रीति संघवी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत नीमच जिले से चयनित 32 तीर्थयात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी तीर्थयात्रा के लिए 9 जून को शिरडी के लिए रवाना होंगे जिले के चयनित तीर्थ यात्रियों का सम्मान समारोह आज कलेक्टर सभाकक्ष में रखा गया था। जिसके बाद सभी यात्रियों को बस द्वारा रवाना किया गया है जहां से यह तीर्थयात्री वायुयान द्वारा शिर्डी की तीर्थ यात्रा के लिए प्रस्थान करेंगे।

Top