logo

लाडली बहना योजना को लेकर महिलाओ में भारी उत्साह, हाथों में बनाई मेहंदी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर घर बाट रही पीले चावल

नीमच। लाडली बहना योजना के तहत शनिवार 10 जून से पात्र महिलाओं के खाते में 1000 रुपए डाले जाएंगे इसको लेकर जोर शोर से तैयारियां की जा रही है प्रशासन ने इसको लेकर पूर्व ट्रायल भी किया है जिसमे जिले में करीब 1लाख 44 हजार बहनों के खाते में 1 रुपया भेजा गया है। लाडली बहना योजना की प्रक्रिया अंतिम चरण में है जिले से करीब 1 लाख 56 हजार 230 महिलाओं के पंजीयन ऑनलाइन हुए हैं जिनपर आपत्ति निराकरण के बाद 1 लाख 56 हजार 61 महिलाए पात्र निकली है। महिला बाल विकास विभाग के जिला परियोजना अधिकारी संजय भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि लाडली बहना योजना के तहत 10 जून को शासन स्तर से ही पहली किस्त डाली जाएगी। इस उपलक्ष में जिले भर में स्थित निकाय क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड और ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा इसको लेकर जिले व जिला मुख्यालय के नीमच शहर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ द्वरा लाडली बहनाओ के घर घर जाकर उन्हें पीले चावल भेंट कर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत 10 जून को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत नीमच शहर में बहनों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है नीमच शहर में महिलाओ ने अपने हाथों पर मैं लाडली बहना हूं मेहंदी रचा कर अपनी खुशी का इजहार भी किया है। वही योजना के तहत हुए पंजीयनो पर आपत्ति निराकरण प्रक्रिया के बाद पात्र महिलाओं की अंतिम सूची जारी की गई है इन सभी के नामों के स्वीकृति पत्र विभाग द्वारा जारी कर दिए गए हैं जिसे वार्ड प्रभारी व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर पहुंचाए जा रहे हैं वही लाडली बहना जिस वार्ड की निवासी है उसका पत्र उसी वार्ड में दिए जा रहे हैं।

Top