logo

तहसीलदार पर कार्यवाही, अनुकम्पा नियुक्ति व एक करोड़ मुवाएजे की मांग, पीड़ित परिजनों ने सोपा ज्ञापन

नीमच। जिले के जीरन तहसील अंतर्गत आने वाले हल्का नंबर 8 चीताखेड़ा के पटवारी बहादुर सिंह डाबी की तहसीलदार द्वारा भेजे गए नोटिस के बाद अटैक आने से मौत के मामले में शुक्रवार को श्री गौड़ मोगीया आदिवासी सुधारक संस्था एवं पीड़ित परिवार कलेक्टर कार्यालय पहुंचा।जहां उन्होंने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार विजय सेनानी को सौंपा जिसमें बताया गया कि बहादुर सिंह डाबी हल्का नंबर 8 चीता खेड़ा तहसील जीरन में पटवारी के पद पर कार्यरत थे।जो 7 जून 2023 को ऑफिस कार्य कर घर लौटे तब बहुत तनाव में थे और बार-बार कह रहे थे कि नायब तहसीलदार एवं तहसीलदार जीरन के द्वारा एक माह पूर्व से ही कार्य को लेकर उनके ऊपर अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है 25 मई 2023 को तहसीलदार द्वारा ऑनलाइन मीटिंग ली गई थी अधिकारियों द्वारा उन्हें अपने काम को निपटाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था उसके दूसरे ही दिन उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि उनका ट्रांसफर चिता खेडा से कुचड़ोद किया जा रहा है। इसके बाद उनका तनाव और बढ़ गया 7 जून 2023 को हमारे पिताजी बहादुर सिंह के मोबाइल पर रात 10:00 बजे के लगभग व्हाट्सएप पर नोटिस आया कि उनकी दो वेतन वृद्धि रोकी गई है और उन्हें निलंबित करने संबंधी भी उसमें लिखा गया था। जिससे वह अचानक घबरा गए और उसी समय उनकी तबीयत खराब हो गई जिन्हें परिजनों द्वारा मल्हारगढ़ अस्पताल ले जाया गया वहां से उन्हें नीमच जिला चिकित्सालय रेफर किया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।परिजनों ने ज्ञापन में आरोप लगाए हैं कि अधिकारियों द्वारा उनके पिताजी बहादुर सिंह डाबी पटवारी को बेवजह परेशान कर दबाव बनाया गया था जिसके कारण उनकी मौत हुई है ऐसे तहसीलदार और नायब तहसीलदार जीरन को तत्काल निलंबित किया जाए और उनके विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। इसी प्रकार श्री गोड मोगिया आदिवासी सुधारक संस्था ने भी समाज की ओर से एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें मोगीया आदिवासी समाज ने पटवारी स्वर्गीय बहादुर सिंह पिता शोभाराम डाबी को प्रताड़ित करने वाले अधिकारियों को निलंबित करने की मांग की गई है साथ ही परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति एवं एक करोड़ रुपए की मुआवजा राशि प्रदान करने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने के दौरान मृतक पटवारी की पत्नी लक्ष्मी बाई,पुत्री गायत्री डाबी, पुत्र रवि डाबी और पुत्र पुष्पेंद्र डाबी सहित मोगीया आदिवासी सुधारक संस्था के प्रदेश संरक्षक घिसालाल भाटी उदय राम चौहान बंसीलाल लाल सिंह डाबी भेरूलाल डाबी सहित अन्य मौजूद रहे।

Top