नीमच। शनिवार को नगरपालिका के सफाई दरोगा और कचरा वाहन चालक के बीच किस बात को लेकर कहा सुनी हो गई कहा सुनी इतनी बढ़ गई कि मामला मारपीट तक जा पहुंच।कचरा वाहन चालक के साथ सफाई दरोगा द्वारा मारपीट किए जाने की सूचना जैसे ही नपा के अन्य कचरा वाहन चालकों को लगी उन्होंने तुरंत कचरा उठाना बन्द कर दिया और तत्काल कचरा वाहन लेकर पुरानी नगर पालिका पहुचे। उसके बाद कचरा वाहन यूनियन ने काम बंद हड़ातल का ऐलान कर दिया।मामले की जानकारी जैसे ही स्वास्थ्य सभापति धर्मेंद्र पुरोहित नपा अध्य्क्ष प्रतिनिधि संतोष चोपड़ा को लगी तो वो अन्य अधिकारीयो के साथ पुरानी नगरपालिका पहुंचे और कचरा वाहन चालकों से बातचीत की परंतु कोई हल नही निकला। उन्होंने कचरा वाहन चालकों को आश्वस्त किया कि दरोगा पर कार्यवाही की जाएगी।वही सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंची थी। इसके बाद सभी वाहन चालक अपने अपने वाहन लेकर थाने पहुंचे जहां दारोगा पर कार्यवाही की मांग को लेकर पीड़ित पक्ष द्वारा आने पर शिकायत दर्ज कराई गई। कैंट थाने पर नासिर खान पिता शेख अब्दुल्लाह जानकारी देते हुए बताया कि वह वार्ड क्रमांक 25 में कचरा संग्रहण का कार्य करता है शनिवार को भी वह कचरा संग्रहण का कार्य कर रहा था इसी दौरान उसके पास नगरपालिका कर्मचारी का फोन आया उसने कहा कि दरोगा जी आपको पुरानी नगरपालिका बुला रहे हैं जिस पर मैं वहां पहुंचा तो उन्होंने कहा कि तुम बार से कचरा नहीं उठा रहे हो। इस पर मैंने जवाब में कहा कि मैं कितना भी काम कर लो दरोगा जी संतुष्ट नहीं होंगे इसके बाद दारोगा विकास सरसवाल द्वारा मेरे साथ पूरी तरीके से मारपीट की गई। वाहन चालक यूनियन अध्यक्ष प्रभु यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि दरोगा ने कचरा वाहन के साथ मारपीट की है जब तक दरोगा की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक नगरपालिका का कोई भी वाहन चालक कार्य पर नहीं लौटेगा हमारी ओर से हड़ताल जारी है संयुक्त मामले में पुलिस ने नासिर खान की शिकायत पर दारोगा विकास सरसवाल पर भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 323,504 आईपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है। समाचार लिखे जाने तक नगरपालिका के कचरा संग्रहण वाहन चालक सहित अन्य सभी वाहन चालकों की हड़ताल जारी थी।