नीमच। 5 एमपी स्वतंत्र कंपनी एनसीसी द्वारा आरटीसी सीआरपीएफ नीमच में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर चलाया जा रहा है। शिविर में राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो के मंदसौर जिला निदेशक राजेश सुराणा को साइबर क्राईम और सिक्योरिटी पर कैडेट्स को जागरूक करने के लिए देश में तेजी से बढ़ते साइबर अपराध एवं ठगी से बचाव के संबंध में 400 से अधिक कैडेट्स एवं सेना के जवानों को प्रशिक्षण दिया। केम्प में इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, सीतामऊ, सुवासरा, भानपुरा, गरोठ, नीमच, मनासा, जवाद आदि जगहों से आए सिनियर एंव जूनियर विंग के लगभग 400 छात्र केडेट्स जिसमे गर्ल्स केडेट ने भाग लिया। प्रशिक्षण में सुराणा ने सायबर हैकिंग, स्टाकिंग, ग्रुमिंग, सोशल मीडिया फाड, फायनेन्शियल फाड, सायबर बुलिंग, कस्टमर केयर फाड, सेक्सर्टाशन आदि विषयों की विस्तृत जानकारी दी साथ ही इनसे किस प्रकार बचा जाए, कहां इस संबंध में शिकायत की जाएं का विशेष प्रशिक्षण एनसीसी कैडेट्स को दिया । अंत में एनसीआईबी मप्र द्वारा विगत तीन वर्षों से चलाए जा रहे सायबर क्राईम अवेयरनेस अभियान की केम्प कमांडेंट कर्नल रिज़वान एन खान द्वारा प्रशंसा की गई साथ ही उन्होंने एनसीआईबी जिला निदेशक सुराणा को उपरोक्त प्रशिक्षण के लिए धन्यवाद भी दिया। सीटीओ कुलदीप सिंह ने मंच का संचालन एवं सुराणा का इस विशेष प्रशिक्षण के लिए आभार व्यक्त किया गया।