logo

शासकीय पट्टे की भूमि पर जबरन कब्जा करने की बात पर हुआ विवाद, एक पक्ष ने एसपी कार्यालय में सोपा आवेदन

नीमच। जिले के जावद थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले ग्राम समेल में शासकीय पट्टे की भूमि पर जबरन कब्जा करने की कोशिश व मना करने पर गाली-गलौच कर जातिगत रूप से अपमानित करने की बात को लेकर फरियादी पक्ष ने एसपी कार्यालय पर शिकायती आवेदन सोपा जिसमे समेल निवासी शोभानाथ पिता मांगूनाथ और उसकी पत्नि बसन्तीबाई, रमेशनाथ पिता मांगूनाथ और उसकी पत्नि पेमाबाई, मांगूनाथ पिता अमरनाथ और उसकी पत्नि कुड़ीबाई व हंग्रेजनाथ पिता मांगूनाथ उसकी पत्नि कंकुबाई जाति कालबेलिया ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन ने ग्राम समेल स्थित भूमि खसरा नंबर 529 पैकी में से 0.50 हेक्टर भूमि का पट्टा प्रत्येक 8 व्यक्तियों को कुल 0.200 हेक्टर भूमि का पट्टा वर्ष 2002 में दिया था तबसे फरियादी उक्त भूमि पर काबिज होकर खेती करते हैं। विगत कुछ समय से शंकरलाल पिता पन्नालाल रेगर उसका लड़का रतनलाल पिता शंकरलाल रेगर और अंबालाल पिता जयराम जाट दोनों निवासी ग्राम मोरवन तहसील जावद ने हमारे खेत पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। हम लोग मजदूरी करने गुजरात गये हुए थे, लेकिन जब सुबह गाँव आये और खेतों की ओर गये तो सुबह करीबन 11 बजे हमने खेत पर जाकर देखा तो वहाँ पर खेत के चारों ओर खाई लगी हुई थी और खेत के चारों ओर लगे हुए ज्यादातर खंबे और कांटेदार तार नहीं थे तभी वहाँ पर शंकरलाल पिता पन्नालाल रेगर व उनका लड़का रतनलाल पिता शंकरलाल रेगर और अंबालाल पिता जयराम जाट आये और बोले कि तुम लोगों की हिम्मत कैसे हुई यहाँ पर आने की ये हमारे खेत हैं, तुम लोगों का यहाँ पर कुछ नहीं है, हम लोगों ने खाई लगवाई है और खंबे और तार भरकर ले गये हैं, अब इन खेतों को बराबर कर इनपर प्लॉट काटेंगें, तुम कुछ नहीं कर सकते हो। जब हमने इनका विरोध किया तो इन लोगों ने हमारे साथ माँ बहन की अश्लील गाली-गलौच की ओर बोला कि हम तो तुम्हारे खेतों पर कब्जा करेगें और कालोनी काटेगें यदि तुमने हमें रोकने की कोशिश की तो तुम्हे जान से खत्म कर देगें। हम लोग कल फिर आयेगें यदि हमें रोका तो तुम्हें जान से खत्म कर देगें और ऐसा कहकर ये लोग हमें लठ से मारने दौड़े तभी मौके पर बबलूनाथ और राजनाथ आ गये उन्होंने बीचबचाव किया तो ये लोग जान से मारने की धमकी देकर चले गये। उक्त मामले में दोषयो पर कार्यवही की मांग ओर अपनी जमीन दिलाने की मांग की गई।

Top