logo

पानी की पाइप लाइन कनेक्शन की मांग को लेकर वार्ड वासियों ने किया नपा का घेराव, जम कर की नारेबाजी सोपा ज्ञापन

नीमच। पानी के पाइप लाइन कनेक्शन की मांग को लेकर शहर के वार्ड क्रमांक 38 और 39 वार्ड के वासी शनिवार को नगरपालिका कार्यालय पहुंचे जहा उन्होंने नगरपालिका कार्यालय का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की साथ ही नपा सीएमओ को एक ज्ञापन सोपा जिसमे बताया गया कि वे सभी वार्ड वासी पिछले 30 से 35 वर्ष से जायसवाल कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 38 एवं 39 के वोटर रहे हैं और वोट डालते आ रहे हैंओर पूर्व में जो भी चुनाव हुए हैं उनमें से लगभग 20% वोट धनेरिया पंचायत में जोड़ दिये हैं तथा 80% वोट अब भी नगर पालिका के वार्ड नं. 38 व 39 में वोटिंग करते हैं।बावजूद उसके मतदाताओं को मूलभूत सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है।कॉलोनी वासियों की कुछ दिन पहले अध्यक्ष महोदय से पीने के पानी की पाईप लाईन जुड़वाने हेतु बात हुई थी, तब अध्यक्ष महोदय ने इस सम्बन्ध में कॉलोनीवासियों को पाईपलाईन जुड़वाने के सम्बन्ध में कहा था कि आप लोग जन भागीदारी से पाईपलाईन की व्यवस्था कर लें तो जुड़वाने का काम हम करवा देंगे।उनके बताये अनुसार कॉलोनीवासियों ने राशि एकत्रित कर पाईपलाईन की व्यवस्था कर दी है।वार्ड वासियों ने ज्ञापन में मांग की है कि पाईपलाईप को जुड़वाने के आदेश प्रदान किए जाए जिससे कि कॉलोनी वासियों को गर्मी के इस मौसम में राहत मिल सके क्योंकि कॉलोनीवासियों को बड़ी दूर-दूर से पानी लाना पड़ता है।इसके साथ ही 20% वोट जो धनेरिया पंचायत में चले गये हैं उन्हें भी दुबारा से परिसीमन करवाया जाकर वापस से नीमच नगर पालिका में शामिल किया जाये। इस दौरान बबीता अहीर कलावती वेदर मंजू सोनी राजू भाई नागौरी ज्योति सिंह सुधा सिंह जानकीबाई लताबाई लोधा चमेली बाई लोधा चंदाबाई रेगर सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष वार्ड वासी मौजूद रहे।

Top