logo

स्वच्छता मिशन के तहत लाईव प्रशारण व कार्य शाला आयोजित होगी l

कुकड़ेश्वर@ नगर परिषद द्वारा स्वच्छता भारत मिशन 2.0  के अंतर्गत 25 दिसंबर 2021 को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में इंदौर में राज्य स्तरीय प्रेरणा कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है l उक्त कार्यक्रम दो भागों में आयोजित किया जाकर इसी के तहत नगर परिषद परिसर कुकड़ेश्वर में भी दौड़ेगा मध्य प्रदेश जीतेगा मध्यप्रदेश प्लॉग रन सह स्वच्छता  श्रमदान के तहत नगर के फारेस्ट नाके से नगर परिषद कार्यालय तक प्रातः 9:00 से 10:30 तक होगा  l संविधान लांजी प्रेरणा कर प्रेरणा सम्मान समारोह नगर परिषद कार्यालय में प्रातः 11:00 बजे से 12:00 बजे तक साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित प्रेरणा कार्यशाला का लाइव प्रसारण दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक नगर परिषद कार्यालय पर आयोजित किया जाएगा l  न.प  के स्वच्छता नोडल अधिकारी दिनेश मालवीय ने उक्त  जानकारी देकर सभी गणमान्य नागरिकों से अपील की प्रेरणा कार्यशाला में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनायें l

Top