logo

चुनाव सामग्री का हुआ वितरण, दो पंचायत और एक पार्षद पद हेतु 13 जून को ईवीएम से होगा मतदान

नीमच। जिले की जनपद पंचायत धनेरिया कला और जावद जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत उमर एवं रतनगढ़ नगर परिषद के एक वार्ड नंबर 13 में उपचुनाव होने जा रहे हैं इन तीनों क्षेत्र में रविवार शाम को चुनाव प्रचार अभियान समाप्त हुआ है जिसके बाद सोमवार को चुनाव के लिए सामग्री का वितरण किया गया है जहा 13 जून मंगलवार को ईवीएम मशीन से मतदान कराए जाएंगे। मंगलवार को ग्राम पंचायत के 14 व रतनगढ़ नगर परिषद के एक केंद्र पर मतदान कराया जाएगा इसके लिए कुल 3 सेक्टर का गठन किया गया है इसमें से 2 दल रिजर्व रखे गए हैं। ज्ञात हो कि जनपद पंचायत नीमच की धनेरिया कला में सरपंच पद के लिए 6 प्रत्याशी सरपंच पद के लिए चुनावी मैदान में हैं इसी तरह सिंगोली तहसील के ग्राम उमर में भी सरपंच पद का चुनाव हो रहा है यहां कुल 3 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनके लिए 5 मतदान केंद्र बनाए गए हैं इस पंचायत में सरपंच और निकाय में पार्षद का उपचुनाव ईवीएम मशीन से मतदान के द्वारा कराया जाएगा।पंचायतों के उपचुनाव के तहत ग्राम पंचायत धनेरिया कला में 13 जून मंगलवार को ईवीएम से सुबह 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक मतदान कराए जाएंगे सरपंच पद की गणना 17 जून को सुबह 8:00 बजे से होगी और घोषणा 10:30 बजे शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक टू नीमच तथा ग्राम पंचायत उमर के चुनाव की मतगणना एमजी कॉलेज जावद पर होगी इसी तरह रतनगढ़ नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद पद के लिए मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कराए जाएंगे। इसकी मतगणना सुबह 9:00 बजे से शासकीय कन्या उमावि रतनगढ़ पर की जाएगी जिसके बाद विजेता उमीदवारों की घोषणा की जाएगी।

Top