सिंगोली(निखिल रजनाती)। आज 12 जून सोमवार को ग्राम सलोदा में नंदकिशोर पिता भागचंद धाकड़ के बाड़े से 5 फीट के मगर का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक रतनगढ़ रेंजर प्रतापलाल गहलोत,सिंगोली डिप्टी रेंजर बापुलाल दायमा के निर्देशानुसार सिंगोली वन विभाग की टीम के भूपेंद्र बैरागी,सरदारसिंह चौधरी,सदा शिव धाकड़,अमित जैन,निरंजन पराशर और ड्राइवर राहुल सोनी सहित सलोदा ग्रामवासी गोपाल,अनिल और मौजूद सभी का विशेष योगदान रहा तथा मगरमच्छ को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा।