नीमच। शहर के वार्ड क्रमांक 34 केंद्रीय विद्यालय के पीछे विगत लंबे समय से सिटी पार्क का निर्माण कार्य चल रहा है परंतु वह अब तक बनकर पूरा नहीं हो पाया है यहां यूं तो कई कमियां पाई गई है जिसकी शिकायत स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि द्वारा की गई जिसके बाद कई बार अधिकारियों के निरीक्षण भी हुए और मामले में जांच के आदेश भी दिए गए परंतु कोई कार्रवाई देखने को नहीं मिली उक्त मामले में मंगलवार को डिप्टी कलेक्टर राजकुमार हालदर मौके पर पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया जहां कई कमियां उन्हें पाई गई है जिसको लेकर उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं। डिप्टी कलेक्टर राजकुमार हलदर ने जानकारी देते हुए बताया कि अमृत योजना के तहत वार्ड क्रमांक 34 में शहरवासियों के लिए सिटी पार्क का डेवलपमेंट होना था यह प्रोजेक्ट करीब 6 से 7 वर्ष पुराना है परंतु यहां देखने पर गार्डन जैसा डेवलपमेंट नहीं पाया गया है और यह पार्क गार्डन के रूप में नहीं दिख रहा है इसमें जांच की आवश्यकता है हमारे द्वारा डीपीआर में क्या प्रोजेक्ट है और प्रोजेक्ट की समय अवधि क्या थी इस प्रोजेक्ट के लिए कहां से पैसा स्वीकृत हुआ है वर्क आर्डर के संबंध में अन्य प्रकार की जानकारियां जुटाई जाएगी जो पार्क की स्थिति होना चाहिए वह यहां नहीं दिख रही है प्रोजेक्ट इंजीनियर व टेक्निकल विंग से भी चर्चा की जाएगी। मामले में जांच के आदेश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए गए हैं जल्द ही पूरे मामले की जांच कर सिटी पार्क का डेवलपमेंट पार्क की तरह किया जाएगा। यही नहीं शहर एवं नगर पंचायतों में भी सभी विकास कार्यों को लेकर हमारे द्वारा पत्र जारी किए गए हैं और डेवलपमेंट प्रोजेक्ट को लेकर प्रोजेक्ट की पूर्ति हुई या नहीं की जानकारी भी ली जा रही है विगत 5 से 10 वर्षों में जितने भी विकास कार्य होना थे वह कहां तक पहुंचे हैं और किस कारण से रुके हैं उन पर जांच की जा रही है शहर हित के लिए किसी भी विकास कार्य में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।