logo

पानी की समस्या से झूझ रहे ग्रामीण, समस्या निराकरण की मांग सोपा मांग पत्र

नीमच। जिले के जीरन तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम कालिया खेड़ी पानी की समस्या से ग्रामीण जूझ रहे हैं और इस भीषण गर्मी में करीब 2 किलोमीटर दूर से ग्रामीणों को पानी की व्यवस्था करनी पड़ती है पंचायत द्वारा गांव में बनाई गई पानी की टंकी भी विगत लंबे समय से खाली है जिसे भरा तक नहीं गया ऐसी स्थिति में ग्रामीण पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं पानी की समस्या के निराकरण की मांग को लेकर ग्रामीण महिलाएं मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंची जहां उन्होंने एक मांग पत्र कलेक्टर की जनसुनवाई में सौंपा जिसमें बताया गया कि वे सभी ग्राम कालिया खेड़ी तहसील जीरन जिला नीमच के के रहने वाले हैं। ग्राम कालिया खेड़ी में सार्वजनिक पानी की टंकी हैं वह भी खाली पड़ी है। ग्राम में सार्वजनिक कुंआ नलकूप भी नहीं हैं। इस कारण 2 किलो मीटर दूर से पीने का पानी लाना पड़ता हैं ग्राम कालिया खेड़ी में पीने के पानी का कोई स्त्रोत नहीं है व सार्वजनिक पीने के पानी की टंकी बनी हुई जो हमेशा खाली रहती है तथा ग्राम में पीने के पानी का स्त्रोत कुआ नलकूप नहीं हैं भीषण गर्मी का समय हैं ओर गाव के मवेशी भी प्यास रहते हैं मांग पत्र में मांग की गई है कि ग्राम कालिया खेड़ी तहसील जीरन में पीने की पानी की व्यवस्था करवाई जावै।तथा मोजूद सार्वजनिक टंकी में टैंकर से पीने का पानी भरवाया जावें ओर व नलकूप खनन करवाया जावे।मांग पत्र सोपने के दौरान घीसीबाई सजना बाई गुड्डी बाई लाली बाई सहित अन्य मौजूद रहे।

Top