नीमच। जिले के मनासा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम सांडिया में मेघवाल समाज की आवंटित भूमि पर मांगलिक भवन बनाने की मांग को लेकर मंगलवार को ग्राम सांडिया से मेघवाल समाज के लोग कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने गांव में मांगलिक भवन बनाने की मांग को लेकर एक पत्र सौंपा। जिसमें बताया गया कि वह सभी मनासा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम सांडिया के निवासी हैं और गांव में मेघवाल समाज को पूर्व सरपंच के कार्यकाल में मांगलिक भवन बनाने के लिए जमीन आवंटित की गई थी साथ ही पंचायत द्वारा उक्त भूमि से अतिक्रमण भी हटाया जा चुका है परंतु विगत 1 वर्ष से वहां मांगलिक भवन का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है जिसको लेकर वर्तमान सरपंच दिनेश पुरोहित से भी संपर्क किया गया है परंतु अब तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई है दिए गए शिकायती पत्र में मेघवाल समाज ने गांव में मेघवाल समाज के लिए मांगलिक भवन बनाने की मांग की है।