logo

दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान द्वारा रक्तदान शिविर का हुवा आयोजन, जिले में 5 स्थानो पर शिविर हुवे आयोजित

नीमच। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर जिले में 5 स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है इन रक्तदान शिविरों के माध्यम से 250 से 300 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया जाएगा जिसके माध्यम से जिला अस्पताल में आने वाले रोगियों को आसानी से रक्त उपलब्ध कराया जा सकेगा ।इसी कड़ी में दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान द्वारा बुधवार को स्थानीय रेडक्रास ब्लड बैंक परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।यह शिविर प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ हुआ जो शाम 5:00 बजे तक आयोजित किया गया। इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ कलेक्टर दिनेश जैन डिप्टी कलेक्टर किरण आंजना मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर एस बघेल सिविल सर्जन ए के मिश्रा डॉक्टर महेंद्र पाटील डॉक्टर निरुपमा झ व दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान के सदस्यों की मौजूदगी में किया गया। कलेक्टर दिनेश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि आज विश्व रक्तदान दिवस है पूरे भारत में रक्तदान कर लोग यह दिवस मनाते हैं जिले में 5 स्थानों पर सीआरपीएफ परिसर जिला अस्पताल नीमच जावद ब्लॉक के खोर मनासा व रामपुरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है इन शिविर के माध्यम से करीब 300 यूनिट रक्त एकत्रित किया जाएगा जो जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों के काम आएगा। इसके अतिरिक्त अगस्त माह में जिला प्रशासन द्वारा सामाजिक संस्थाओं एवं आम नागरिकों के सहयोग से 25 से 30 स्थानों पर बड़े रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा जिसमें 5 हजार यूनिट रक्तदान का लक्ष्य लिया गया है आज विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान के दिव्यांग भाइयों द्वारा रक्तदान किया जा रहा है यह सराहनीय कार्य है हमें संकल्प लेना चाहिए कि वर्ष में एक बार रक्तदान अवश्य करें ताकि जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों की पूर्ति हो सके और उन्हें रक्त के अभाव में अपनी जान ना गवानी पड़े।दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान के अध्यक्ष रामप्रकाश बलदेवा ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा बलदेवा फाउंडेशन व रक्त दाताओं के सहयोग से संचालित अक्षय ब्लडलाइन द्वारा 14 जून रक्तदान दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन रेड क्रॉस ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय नीमच पर किया गया है। ब्लड डोनेशन के पीछे संस्था का यही उद्देश्य है कि पीड़ित मानवता की सेवा हो सके और जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को ब्लड के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े। आज के रक्तदान शिविर में 25 से अधिक रक्त दाताओं ने अपना पंजीयन कराया था जिन्होंने रक्तदान शिविर में भाग लेकर रक्तदान किया है।

Top