logo

कलेक्टर ने किया ट्रामा सेंटर का निरीक्षण साफ-सफाई सहित अन्य मामलों में दिए निर्देश

नीमच। कलेक्टर दिनेश जैन ने बुधवार को जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर की विभिन्न इकाइयों का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने मरीजों से भी बातचीत की और उन्हों की समस्या का हल भी निकाला। कलेक्टर दिनेश जैन निरीक्षण के बाद जिला अस्पताल के आईसीयू में बंद पड़े ऐसी चालू करने व साफ-सफाई को लेकर निर्देशित भी किया है। कलेक्टर दिनेश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उनके द्वारा जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर के विभिन्न इकाइयों का निरीक्षण किया गया है यहां आईसीयू रूम में बंद पड़े ऐसी को चालू करने के निर्देश के साथ-साथ साफ-सफाई को लेकर मशीन फ्लोरिंग के निर्देश भी दिए हैं जिला चिकित्सालय में आर्थोपेडिक और ईएनटी के चिकित्सकों का अभाव है जिसको लेकर मंदसौर से हफ्ते में एक बार सोमवार को चिकित्सक की व्यवस्था की गई है ताकि चिकित्सक 1 दिन यहां रह कर मरीजों की जांच व उपचार कर सके जिससे मरीज परेशान ना हो। जरूरी दवाइयों की व्यवस्था भी यहां पूरी की जाएगी इसके अतिरिक्त जानकारी के अभाव में मरीज इधर-उधर भटकते हैं इसको लेकर भी काउंसलिंग की व्यवस्था यहां की जाएगी। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर दिनेश जैन के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर एस बघेल सिविल सर्जन ए के मिश्रा डॉक्टर महेंद्र पाटील डॉक्टर निरुपमा झा डॉक्टर संगीता भारती मौजूद रहे।

Top