नीमच।भारतीय ऑटो रिक्शा संघ नीमच के बैनर तले शुक्रवार को ऑटो रिक्शा चालक बड़ी संख्या में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर प्रतिनिधि तहसीलदार पिंकी साठे को एक ज्ञापन सोपा,जिसमे में मांग की गई है कि विगत दिनों परिवहन विभाग व ट्रैफिक पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय के आदेश पर जप्त किए गए ऑटो को जल्द से जल्द छोड़ा जाए साथ ही इन ऑटो के दस्तावेज संबंधित व अन्य मामलों का त्वरित निराकरण किया जाए,ऑटो रिक्शा संघ के अध्यक्ष रमेश राठौर ने बताया कि शहर के लगभग 100 से अधिक ऑटो जप्त हैं और काफी कम संख्या में ऑटो को छोड़ा जा रहा है ऑटो के दस्तावेज कंप्लीट कराने के लिए काफी पैसे की आवश्यकता पड़ रही हैं ऐसे में जिला प्रशासन से निवेदन है कि वह कम से कम जुर्माना कर ऑटो को छोड़ने की प्रक्रिया पूर्ण करे, साथ ही ऑटो के सभी दस्तावेज जल्द तैयार कर ऑटो को मुक्त करें ताकि सभी गरीब ऑटो संचालक अपने परिवार का और स्वयं का भरण पोषण कर सके गौरतलब है कि विगत दिनों बड़ी संख्या में परिवहन विभाग व ट्रैफिक विभाग के द्वारा शहर में संचालित अवैध ऑटो को जप्त किया गया था। जिसके बाद चंद आटो ही सड़कों पर दौड़ रहे हैं जो कि वैध दस्तावेज और परमिशन के साथ चल रहे है।