नीमच। मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा जिले में कक्षा पांचवी आठवीं दसवीं व बारहवीं के लिए रुक जाना नहीं ओपन स्वाध्याय आ अब लौट चलें जैसी योजनाओं की परीक्षा का आयोजन 15 जून से किया गया है जो 4 जुलाई तक चलेगी। बता दें कि उपरोक्त परीक्षाओं के लिए नीमच जिले में तीन सेंटर बनाए गए हैं इसमें शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 में ओपन की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की जा रही है वही उत्कृष्ट विद्यालय व महारानी लक्ष्मी बाई कन्या विद्यालय में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के रुक जाना नहीं योजना की परीक्षाएं आयोजित की गई है इन परीक्षा में रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत कक्षा दसवीं में 842 बच्चे पंजीकृत हुए हैं इसी तरह कक्षा 12वीं में 847 बच्चे पंजीकृत किए गए हैं। ओपन में कक्षा दसवीं के 110 बच्चे पंजीकृत हुए हैं तो 12वीं में 88 बच्चे पंजीकृत किए गए आ अब लौट चलें योजना में कक्षा दसवीं में 6 बच्चे तो कक्षा 12वीं में 1 विद्यार्थी पंजीकृत हुआ है इसी प्रकार स्वाध्याय में कक्षा आठवीं में 8 बच्चे तो कक्षा पांचवी में 4 बच्चे और बारहवीं आईटीआई में 16 बच्चे पंजीकृत किया गया है जिनकी परीक्षाएं उपरोक्त सेंटरों पर आज से प्रारंभ की गई है कक्षा दसवीं के लिए परीक्षा का समय प्रातः 8:00 से 11:00 तक रखा गया तो कक्षा बारहवीं के लिए दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक परीक्षा का समय निर्धारित किया गया था जहां छात्र-छात्राओं ने उपस्थित होकर परीक्षाएं दी है।