नीमच। जिले की प्यास बुझाने वाला एकमात्र जल स्त्रोत जाजु सागर बांध जहां विगत लंबे समय से अवैध खेती सामप्त करने व भूमि के सीमांकन की मांग उठती चली आ रही है वही मामले में नगर पालिका के कर्मचारियों व अधिकारियो पर अवैध वसूली के आरोप भी लगे हैं। इसको लेकर जीरन क्षेत्र के ही निवासी शिकायतकर्ता राजेंद्र सिंह वीरेंद्र सिंह रामनारायण नाथूलाल सहित अन्य लोगों द्वारा कलेक्टर की जनसुनवाई सीएम हेल्पलाइन और नगर पालिका में कई आवेदन दिए गए परंतु अब तक कोई उचित कार्रवाई नहीं होने के कारण गुरुवार को उपरोक्त शिकायतकर्ता नगरपालिका कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने नगरपालिका नवागत सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ को एक शिकायती पत्र सौंपा जिसमें बताया गया कि नीमच जिले के एकमात्र पेयजल स्त्रोत जाजू सागर बांध हरकियाखाल डैम के आसपास की लगभग 2 हजार बीघा भूमि पर अवैध खेती कर डैम से पाइप लाइनों के माध्यम से पानी चोरी किया जा रहा है जिसकी शिकायत उनके द्वारा सीएम हेल्पलाइन जनसुनवाई नगर पालिका को आवेदन देकर की गई जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है 2 हजार बीघा भूमि पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पैसे लेकर अवैध खेती कराई जा रही है ज्ञापन में मांग की गई है कि जाजु सागर डैम की चारों ओर की भूमि का सीमांकन कर खाई लगाई जाए जिससे की अवैध खेती रुक सके वर्तमान में भी जाजु सागर बांध क्षेत्र में अवैध खेती निरंतर और पाइप लाइन डाल कर पानी चोरी का क्रम जारी है इन पर तत्काल रोक लगाई जाए। शिकायतकर्ताओ की शिकायत के बाद सीएमओ ने 5 दिवस में कार्रवाई का आश्वासन दिया है