नीमच। 9 सूत्री मांगों के निराकरण को लेकर विद्युत मंडल पेंशनर संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा सोमवार को पहले 40 नंबर चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया गया तत्पश्चात सभी वाहन रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि नायब तहसीलदार कविता कड़ेल को सौंपा। जिसमें बताया गया कि कई वर्षों से विद्युत पेंशनर की समस्याओं की लगातार हो रही उपेक्षा से त्रस्त होकर विद्युत पेंशनर संघ ने 1 मई मजदूर दिवस पर बतूल में हुए प्रांतीय सम्मेलन में एक संयुक्त संघर्ष समिति का गठन किया जो विद्युत पेंशनरों की समस्याओं के लिए लड़ेगी उसी कड़ी में आज पूरे प्रदेश में 9 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गए हैं ज्ञापन में मांग की गई है कि विद्युत पेंशनर को महंगाई राहत का भुगतान केंद्र शासन द्वारा घोषित तिथि एवं दर से किया जाए, पेंशन का भुगतान राज्य कोषालय से किया जाए, माह अक्टूबर 22 में विद्युत कंपनी ने अकारण पेंशन का भुगतान रोककर विद्युत पेंशनरों का विश्वास खो दिया है, सेवानिवृत्ति पश्चात के भुगतान जैसी कंप्यूटेशन 18 माह ग्रेजुएटी छह माह विलंब जीटीआईएस जीएसएलआई के 2 वर्ष लंबित भुगतान तुरंत किए जाएं, सातवें वेतनमान की 32 माह व सातवें वेतनमान की 27 माह के बकाया एरियर राशि का भुगतान अविलंब किया जाए, विद्युत पेंशनरों को चिकित्सा भत्ता प्रदान करने हेतु पात्र पेंशनरों को आयुष्मान योजना से जोड़ा जाए, अनुकंपा नियुक्ति राज्य शासन के अनुरूप बिना शर्त प्रदान की जाए, न्यायालय के आदेश अनुरूप 30 जून को सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को अतिरिक्त वेतन वृद्धि दी जाए, जेसी मांगे शामिल की गई थी।