logo

दिव्यांग रथ को कलेक्टर ने  हरी झंडी दिखा कर किया रवाना, घर-घर जाकर वितरित की जाएगी निःशुल्क सहायक उपकरण सामग्री

नीमच। कलेक्टर दिनेश जैन ने जिले के नागरिकों की सुविधा के लिए कई प्रकल्प शुरू किए गए हैं। इसी कड़ी में उन्होंने दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए "दिव्यांग रथ" प्रकल्प शुरू किया है. इसके माध्यम से नीमच जिले के प्रत्येक क्षेत्र में यह रथ घर-घर जाकर दिव्यांगों को आवश्यक सहायक उपकरण सामग्रियां प्रदान करेगा. इससे दिव्यांगजनों को भटकना नहीं पड़ेगा और घर बैठे ही उन्हें यह दैनिक जीवन में आवश्यक सहायक उपकरण उपलब्ध हो सकेंगे. कलेक्टर और भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी नीमच के अध्यक्ष दिनेश जैन की अध्यक्षता में अपर कलेक्टर (एडीएम) व रेडक्रॉस सोसायटी प्रशासक नेहा मीणा, डिप्टी कलेक्टर व रेडक्रॉस सोसायटी सहायक प्रशासक किरण आंजना, सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक अरविंद डामोर द्वारा इस दिव्यांग रथ को सोमवार को कलेक्टर कार्यालय नीमच से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यह रथ सबसे पहले नीमच तहसील के ग्राम मालखेड़ा, बोरखेड़ी कलां और जावी में पंहुचेगा जंहा कलेक्टर दिनेश जैन और अपर कलेक्टर नेहा मीणा द्वारा दिव्यांगों को सामग्री वितरित की जाएगी. इसके बाद यह रथ पूरे जिले में घूमेगा और सभी दिव्यांगजनों के लिए राहत प्रदान करेगा. जिला कलेक्टर दिनेश जैन ने बताय की रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा इस रथ के माध्यम से दिव्यांग हितग्राहियों को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण निःशुल्क वितरित किए जाएंगे. इन उपकरणों में मुख्य रूप से व्हीलचेयर, बैसाखी, छड़ी और अन्य सभी आवश्यक सामग्रियों को शामिल किया गया है. अभी शुरुआत में 140 हितग्राहियों को चिन्हित किया गया है और यह आंकड़ा रथ के भ्रमण के आधार पर बढ़ता रहेगा.।

Top