नीमच। सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था रोटरी क्लब द्वारा सोमवार को जिला अस्पताल के लिए 3 हाईफ्लो ऑक्सीजन मशीन और 2 बायपेफ मशीन भेंट की गई है इसके साथ ही प्रधानमंत्री क्षय मुक्त भारत अभियान की योजना को आगे बढ़ाते हुए रोटेरियन साथी के सहयोग से करीब 31 पोषण आहार किट भी टीवी मरीजो को वितरित किए गए। रोटरी क्लब के अध्यक्ष सतीश तोतला ने जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी अंतरराष्ट्रीय क्लब सेवा के प्रकल्प में हमेशा आगे रहा है इसी श्रंखला में रोटरी क्लब नीमच के द्वारा आज जिला अस्पताल को 3 हाईफ्लो ऑक्सीजन और 2 बायपैफ़ मशीन भेंट की गई है जो मरीजों के लिए काफी उपयोगी सिद्ध होगी इसके अतिरिक्त रोटेरियन साथी मनोज बाहेती के सहयोग से क्षय मुक्त भारत अभियान योजना को आगे बढ़ाते हुए करीब 31 टीवी मरीजो को पोषण आहार किट वितरण किए गए हैं।इसी दौरान जिला प्रशासन ने भी अपनी ओर से 150 किट टीवी मरीजों को यहां भेट किए हैं। इस दौरान कलेक्टर दिनेश जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर एस बघेल सिविल सर्जन ए के मिश्रा डॉक्टर मनीष यादव महेंद्र पाटील, रोटरी डिस्टिक के पूर्व पीडीजी गजेंद्र रणक एवं आगामी पीड़ीजी श्री मल्होत्रा अध्यक्ष सतीश तोतला विजय जोशी सहित रोटरी क्लब की टीम के सदस्य मौजूद रहे।