logo

हंगामे के बीच सभी प्रस्ताव पास, परिषद सम्मेलन में जाजु सागर बांध की डूब भूमि लीज पर देने के मामले में जमकर हुई बहस

नीमच। नगर पालिका परिषद का मंगलवार को विशेष सम्मेलन बांग्ला नंबर 60 परिषद हाल में आयोजित किया गया। जिसमें नगर पालिका द्वारा 17 प्रस्ताव परिषद में पास करने रखे गए,इन 17 प्रस्ताव में 13 नंबर का प्रस्ताव सीताराम जाजू सागर बांध की डूब में आने वाली कृषि योग्य भूमि को 11 माह के लिए लीच पर अनुमति दिए जाने की स्वीकृति बावत रखा गया था। जो काफी हंगामेदार रहा और इस पर कांग्रेस व बीजेपी के पार्षद सहित अधिकारियों के बीच जमकर बहस भी हुई बाद में बहुमत के आधार पर उक्त प्रस्ताव को संशोधित कर सीमांकन के बाद लीच पर देने के लिए पास किया गया। ज्ञात हो कि जाजु सागर बांध डूब क्षेत्र में 2 हजार स्क्वायर फीट पर अवैध खेती व पानी चोरी की कई शिकायतें व नगरपालिका अधिकारियों पर रुपए लेनदेन के आरोप के मामले में हो चुकी है वहीं उक्त मामले में कांग्रेस पार्षद योगेश प्रजापति ने भी नगर पालिका अध्यक्ष व अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए अवैध खेती को वेध करने परिषद में प्रस्ताव लाने का आरोप लगाए हैं। नगर पालिका परिषद के विशेष सम्मेलन में स्वास्थ्य शाखा मैं कार्यरत 289 अस्थाई सेवकों को 89 दिवस के लिए कार्य पर रखने,तरण पुष्कर में जीवन रक्षक को अस्थाई रूप से कार्य पर रखे जाने, ईट राइट चैलेंज प्रतियोगिता के अंतर्गत कार्रवाई संपादित करने, नापा कर्मचारियों द्वारा स्वयं व परिजनों के लिए उपचार पर किए गए वहन की पूर्ति करने, वार्ड नंबर 39 में बगीचा निर्माण करने, हिंगोरिया फिल्टर प्लांट पर 750 केवीए का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्थापित करने हेतु राशि स्वीकृत करने, बाग बगीचा शाखा में एक दैनिक श्रमिक एवं 38 संविदा आधार पर श्रमिक 89दिवस के लिए रखे जाने, अटल आश्रय स्थल पर चौकीदार व देखरेख हेतु 4 श्रमिकों 89 दिवस के लिए रखने, आदित्य एक्सटेंशन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से अंतिम यात्रा वाहन नगरपालिका को दान किए जाने की अनुमति, नापा स्वामित्व की भूमि पर वन विभाग द्वारा नवीन नगर वाटीका का निर्माण करने, स्कीम नंबर 36 बी सीताराम जाजू नगर में विद्युतीकरण कार्य करने,आउट सोर्स ड्राइवर एवं हेल्पर रखे जाने, मेडिकल कॉलेज हेतु आवंटित भूमि के स्थान पर राजस्व भूमि प्राप्त किए जाने, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित फ्लैट हेतु निविदा के माध्यम से प्राप्त उच्चतम पर स्वीकृत करने,नगर पालिका नीमच सीमा क्षेत्र के अंतर्गत छावनी क्षेत्र भूमि विस्थापन नियम 2017 के अंतर्गत व्यवस्थापन हेतु अनुमोदन करने एवं धारा 150-151 के अंतर्गत प्रस्ताव रखे गए थे।

Top