नीमच। जिले के ग्राम सावन में आम रास्ता व नाले की शासकीय भूमि पर दबंगों द्वारा कब्जा करने का एक मामला मंगलवार को सामने आया है जिसमें ग्राम सावन के ग्रामीणों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्टर के समक्ष एक शिकायती पत्र प्रस्तुत किया है दिए गए शिकायती पत्र में बताया गया कि ग्राम सावन की सर्वे नंबर 592 की भूमि शासकीय भूमि है इस भूमि पर वर्ष 2004 तक ग्रामीण गोबर की रोडिया डालते थे और ग्राम पंचायत सावन का शौचालय भी बना हुआ था इस भूमि पर एक नाला निकलता है जिसे खासली खारी कहा जाता है। शासन द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान के तहत उक्त रोडिया वर्ष 2014 में हटाई गई थी और नाले को छोड़कर शेष भूमि समतल की गई थी इसके साथ ही गांव सावन में रिंग रोड का निर्माण किया गया जिससे आवागमन सुगम हुआ है परंतु उक्त भूमि पर कुछ लोगों द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है शासकीय सर्वे नंबर 592 आम रास्ते से लगा होकर नाला बना हुआ है इसके आसपास आवासीय बस्ती बनी हुई है वर्षा काल में बाकली बावड़ी बालाजी मंदिर पंचमुखी बालाजी मंदिर धर्मराज मंदिर क्षेत्र में करीब 200 बीघा भूमि का पानी इस भूमि से होकर निकलता है इस कारण वर्षा काल में हर साल बाढ़ का पानी जाटव रेगर समाज बस्ती में घुसता है ग्रामीणों द्वारा 5 जुलाई 2016 में एक शिकायती पत्र तत्कालीन कलेक्टर को सौंपा था जिसमें बताया गया था कि गांव के ही बलवंत कुमार एवं नवीन कुमार द्वारा सर्वे नंबर 592 की भूमि को निजी बताकर हड़पना चाहते हैं इस शिकायत के बाद मौके पर अतिक्रमण हटाया गया था ग्राम सावन नक्शा विहितगांव है जिसका कतिपय भूमि माफिया गलत फायदा उठाकर सर्वे नंबर 592 की भूमि पर कब्जा करना चाहते हैं और उक्त भूमि के आसपास की भूमि को गांव के लोगों ने एक दूसरे को बेच दिया है जब उक्त बात का विरोध किया गया तो पता चला कि उक्त शासकीय सर्वे नंबर 592 की भूमि कि अवैध रूप से और फर्जीवाड़ा कर रजिस्ट्री कर दी गई है ज्ञापन में मांग की गई है कि उक्त शासकीय भूमि पर कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 248 133 एवं 420 व अन्य विधि सम्मत कार्रवाई के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाकर शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान गांव के राजू पाटीदार दीपक बैरागी राहुल कुमार माली राजमल जाटव रोहित माली अर्जुन पाटीदार विकास माली कमलेश माली सहित अन्य मौजूद रहे।