नीमच। मनासा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम खजुरी निवासी धनगर परिवार के लोग मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अपनी जमीन पर गुर्जर समाज के व्यक्ति द्वारा जबरन कब्जा कर कार्य नही करने की शिकायत को लेकर एक पत्र सौंपा। जिसमें बताया गया कि उसका नाम राजाराम पिता बाबरू जी धनगर है और वह ग्राम खजूरी के निवासी हैं उनके मालिकाना अधिपत्य की कृषि भूमि ग्राम मौजा खजूरी में स्थित है जिसकी मिट्टी वर्तमान में कम उपजाऊ होने के कारण उनके द्वारा उक्त खेत पर मिट्टी डलवाई जा रही है और और जेसीपी से कार्य करवाया जा रहा है परंतु मनासा तहसील के ही ग्राम खेड़ी निवासी नंदकिशोर पिता राजाराम गुर्जर द्वारा अकारण ही अभद्र व्यवहार कर खेत पर कार्य करने से रोका जा रहा है और जान से मारने की धमकी दी जा रही है बीती रात भी गुंडा तत्व के दम पर खेत की मिट्टी खेत के बाहर बिखेर दी गई और खेत पर रखें चारे के सुखले में आग लगा दी गई मामले की गई शिकायत संबंधित थाने पर दर्ज की गई है परंतु अब तक पुलिस द्वारा कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई है दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि दोषी के खिलाफ उचित कार्यवाही कर खेत की भूमि को सुरक्षित किया जाए।