logo

नर्सिंग छात्रों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों के निराकरण को लेकर सौंपा ज्ञापन

नीमच। नर्सिंग छात्रों द्वारा अपनी विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर मंगलवार को राज्यपाल और कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सौंपा।जिसमें बताया गया कि वे सभी छात्र छात्राएं नरसिंह आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर के छात्र-छात्राएं सत्र 2020 और 2021 के नर्सिंग कोर्स बीएससी नर्सिंग स्टूडेंट है और विगत लंबे समय से परीक्षाएं नहीं होने के कारण परेशान है ज्ञापन में मांग की गई है कि हम नर्सिंग छात्र छात्राओं को फर्स्ट ईयर में जनरल प्रमोशन दिया जाए व पोस्ट बेसिक नर्सिंग व एमएससी नर्सिंग को फर्स्ट ईयर में जनरल प्रमोशन और सेकंड ईयर की परीक्षा ली जाए वर्ष 2020 और 21 के छात्र छात्राओं को जनरल प्रमोशन दिया जाए एवं सेकेंडरी की एग्जाम 6 मंत के अंदर ली जाए और वर्ष 2025 तक हमारा कोर्स पूरा किया जाए।नर्सिंग स्टूडेंट के सत्र को चलते हुए लगभग 3 वर्ष हो चुके हैं फिर भी फर्स्ट ईयर के एग्जाम अब तक नहीं हो पाए हैं इस कारण सभी छात्र आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान है यूनिवर्सिटी द्वारा बार-बार टाइम टेबल घोषित करने के बावजूद एग्जाम नहीं लिए जाते हैं और छात्र-छात्राओं को गुमराह किया जा रहा है दिए गए ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि समय रहते उपरोक्त मांगों का निराकरण नहीं किया जाता है तो नर्सिंग छात्र संगठन द्वारा भोपाल में आगामी विधान सत्र के दौरान आंदोलन किया जाएगा।

Top