नीमच। सीताराम जाजू सागर बांध क्षेत्र में केमिकल उपयोग व क्षमता वृद्धि की मांग को लेकर मंगलवार को नपा सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ नपा अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा व जलकल सभापति छाया जयसवाल एवं वंदना खंडेलवाल कलेक्टर दिनेश जैन से मिले और उन्हें एक सुझाव पत्र सौंपा गया।जिसमें बताया गया कि सीताराम जाजू सागर बांध की डूब में न आने वाली भूमि पूर्वाअनुसार कृषि कार्य हेतु दिए जाने संबंधी प्रस्ताव परिषद में प्रस्तुत किया गया था परिषद बैठक के दौरान पार्षदों द्वारा बांध क्षेत्र में कृषि के दौरान यूरिया व केमिकल उपयोग किए जाने से पेयजल में हानिकारक केमिकल मिलने का तथ्य संज्ञान में लाया है इसी प्रकार बांध क्षेत्र में अवैध खेती व अवैध पानी चोरी की शिकायतें भी प्राप्त हो रही है वर्तमान में बांध क्षेत्र से नापा नीमच को पेयजल सप्लाई कर रही है तथा भविष्य में नवीन कॉलोनियों के निर्माण व समीपस्थ पंचायत क्षेत्रों में नापा क्षेत्रों में सम्मिलित होने से अधिक पेयजल की आवश्यकता होगी जिसको लेकर बांध की क्षमता वृद्धि हेतु कोई प्रयास वर्तमान तक नहीं किए गए हैं परिषद बैठक में पार्षदो के मतानुसार सीताराम जाजू सागर बांध क्षेत्र के सीमांकन व पार्षदों की समिति गठित का निर्णय लिया गया है समिति बांध क्षेत्र के संबंध में सीमांकन व भूमि के संबंध में जांच कर रिपोर्ट पेश करेगी जिसे परिषद द्वारा पटल पर रखा जाएगा उक्त परिस्थितियों में भविष्य की आवश्यकता के दृष्टिगत को सौगात देकर जीवन की मूलभूत आवश्यकता जल पूर्ति करना नितांत आवश्यक है जिसके लिए भविष्य की आवश्यकता का पूर्वानुमान कर बांध की क्षमता में वृद्धि की जाना उचित है इस दिशा में सर्वप्रथम सीताराम जाजू सागर बांध भूमि का सीमांकन किया जाना है नीमच नगर पालिका को भविष्य में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति किए जाने की दिशा में कार्यवाही की जाना है उक्त सुझाव पत्र के बाद कलेक्टर दिनेश जैन ने भी मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन देखकर बांध की क्षमता वृद्धि हेतु योजना बनाने की बात कह कर सहमति प्रदान की है।