नीमच। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नीमच के उत्कृष्ट विद्यालय में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। वासुदेव कुटुंब के लिए योग थीम पर आयोजित इस सामूहिक योग कार्यक्रम मैं नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार नीमच, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा, कलेक्टर दिनेश जैन ने ब्रह्मा कुमारी आश्रम सहित विभिन्न योग संस्थाओं और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों तथा छात्र छात्राओं के साथ योग एवं प्राणायाम किया।