logo

जिला पंचायत वार्ड नंबर 5 से भाजपा ने तेजतर्रार पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सीमा चौहान को किया अधिकृत


नीमच। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपने दावेदारों के नाम अब धीरे-धीरे उजागर शुरू करने दिए हैं इसी कड़ी में नीमच जिला भाजपा के द्वारा वार्ड नंबर 5 में पूर्व विधायक खुमान सिंह शिवाजी की पौत्री सीमा चौहान को मैदान में उतारा है गौरतलब है कि सीमा पूर्व में पीजी कॉलेज नीमच की छात्र संघ अध्यक्ष भी रही है। सीमा राजनीतिक परिवार से आती हैं दादाजी खुमान सिंह शिवाजी लंबे समय तक निर्विवाद रूप से और इमानदारी से समाज सेवा करते हुए जीवन पर्यंत विधायक रहे इतना ही नहीं पिता भी राजनीतिक रूप से काफी सक्रिय हैं महत्वपूर्ण बात यह है कि सीमा जिस वार्ड से अधिकृत की गई हैं वह सोंधिया समाज बहुल हैं और सोंधिया समाज अपनी इस बेटी को सर आंखों पर बैठाने के लिए तैयार हैं वार्ड नंबर 5 में किए गए विकास कार्यों और जन सेवा के कार्यों से लोग इतने प्रभावित हैं की सीमा का नाम अधिकृत किए जाने के बाद ग्रामीण क्षेत्र में उत्साह की लहर है सीमा काफी तेज तर्रार और शिक्षित महिला है उन्होंने एमएससी और एमफिल कर रखा है साथ ही लंबे समय तक उन्होंने पीजी कॉलेज में भी शिक्षक के रूप में अपनी भूमिका अदा की है भाजपा द्वारा सीमा को अधिकृत किए जाने से वार्ड नंबर 5 में जनसाधारण में यह चर्चा बन गई हैं कि क्षेत्र का विकास सीमा चौहान के द्वारा होगा।

Top