नीमच। हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरी दुनिया में मनाया जाता है योग हमारे भारत की पहचान है.जो कई सदियों से भारत में किया जाता है.भारत की पहल के बाद योग को अंतरराष्ट्रीय दर्जा मिला और इसे पूरी दुनिया ने अपनाया गया।ज्ञात हो कि वर्ष 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी ने योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई थी।पीएम ने संयुक्त राष्ट्र की बैठक में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाएं जाने की मांग रखी, जिससे स्वीकार किया गया और 21 जून साल 2015 को पहली बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया.तब से लेकर आज तक हर साल 21 जून को योग दिवस के रुप में मनाया जाता है.इस साल यह 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया है.पूरी दुनिया में इस दिन योग कर मनाया जाता है.योग दिवस मनाने के पीछे उद्देश्य यह है की पूरी दुनिया में लोगों को योग के प्रति जागरुक किया जाए, ताकि सब फिट रहें और तंदरुस्त रहें.इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर वन वर्ल्ड, वन हेल्थ रखी गई है.इसी कड़ी में जिला प्रसशन द्वरा बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमे वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग थीम पर आयोजित इस सामूहिक योग कार्यक्रम में विधायक दिलीपसिंह परिहार, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा, कलेक्टर दिनेश जैन सहित विभिन्न योग संस्थाओं और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं छात्र छात्राओं ने सामूहिक रूप से योग एवं प्राणायाम किया।