logo

महाविद्यालय में मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

सिंगोली(निखिल रजनाती)। वसुधैव कुटंबकम के लिए योग  की थीम को दृष्टिगत रखते हुए 21 जून 2023 को नौवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन श्री वीरेंद्रकुमार सखलेचा शासकीय  महाविद्यालय सिंगोली जिला नीमच मध्यप्रदेश में समय प्रातः 6:00 बजे से 7:50 बजे तक किया किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रोफेसर सोनिया गोसर द्वारा की गई।डाँ  हरिप्रकाश मिश्र ने योग की उपयोगिता एवं लाभ की जानकारी से अवगत कराया।इस योग्यभ्यास कार्यक्रम में शिक्षक, कार्यालय स्टाफ डॉ जयसिंह यादव,प्रो. दिनेशचंद्र साल्वी,प्रो. जावेद हुसैन कुरैशी,प्रो.शैलेष पहाड़े,विजयकुमार टांक,गुणबाला आदि की उपस्थिति में योगाभ्यास कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Top