नीमच। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तोलानी,अति. पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश के निर्देशन में थाना यातायात प्रभारी द्वारा अभियान के तहत के तेज आवाज वाले सायलेंसर, प्रेशर हार्न व सर्चिंग लाईट वाले वाहनो के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया जिसमें यातायात पुलिस द्वारा 29 बुलेट वाहनो के सायलेंसर तथा अन्य वाहनो के 67 प्रेशर हार्न व 50 सर्चिंग लाईट जप्त किये गए थे।जप्त 29 सायलेंसर, 67 प्रेशर हार्न व 50 सर्चिंग लाईट का आज बुधवार को पुलिस कन्ट्रोल रूम नीमच पर पुलिस अधीक्षक,अति. पुलिस अधीक्षक,उप पुलिस अधीक्षक अजाक, थाना प्रभारी यातायात नीमच की उपस्थिती में बुल्डोजर चलवाकर उनको नष्ट किया गया।यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अपने वाहनों में फर्राटेदार सायलेंसर, प्रेशर हार्न व सर्चिंग लाईट का उपयोग ना करे ।अन्यथा वाहन चालक के विरुद्ध उचित वैधानिक दण्डापत्मरक कार्यवाही की जायेगी ।