नीमच। प्रदेश की बड़ी मंडियों में शुमार नीमच की कृषि उपज मंडी में किसानों के साथ आय दिन किसी न किसी बात को लेकर धोखा दड़ी लूट व चोरी जैसी वारदात होने के कई मामले निरन्तर सामने आते रहे है ऐसा ही एक मामला बुधवार को सामने आया है जहाँ लाल गुलाब गैंग या यूं कहो कि उपज चोर द्वारा नीमच मंडी में अपनी सोयाबीन की उपज बेचने आये किसान की उपज पर हाथ साफ करते हुवे करीब आधा कट्टा चुरा लिया गया और मोके से फरार हो गया।जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो को मंडी प्रसाशन ने संज्ञान में लिया है और अब उपज चोर की तलाश की जा रही है।हाला की मंडी प्रसाशन का दावा है कि नीमच मंडी में लाल गुलाब व आढ़त प्रथा बंद है परंतु हर थोड़े दिनों में उपरोक्त दोनो मामले किसी न किसी रूप में सामने आ जाने से मंडी प्रसाशन की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है।हालांकि यह नही पता चल पाया है कि वायरल वीडियो में उपज चोर ने किस किसान की उपज पर हाथ साफ किया है।फिलहाल मंडी प्रसाशन ने वायरल वीडियो के आधार पर अपनी कार्यवही प्रारम्भ की है।