नीमच। विद्युत मंडल यूनाइटेड फॉर्म के सदस्यों द्वारा पांच सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल का आवाहन किया गया था और पूर्व में भी कई बार उच्चाधिकारियों को पत्राचार के माध्यम से मांगे पूर्ण करने को लेकर प्रदर्शन भी किए गए। प्रदर्शन का नतीजा यह रहा कि चीफ सेक्रेट्री द्वारा यूनाइटेड फोरम की मांगों को लेकर सकारात्मक निर्णय लिए गए और डीए देने की घोषणा भी की गई और 8 परसेंट इंक्रीमेंट 6 किस्तों में देने की बात भी कही गई है। वीके वर्मा यूनाइटेड फोरम जिला संयोजक ने जानकारी देते हुए बताया कि यूनाइटेड फोरम की 5 सूत्रीय मांगों को लेकर सांकेतिक हड़ताल एवं कई बार पत्राचार भी किए गए और निरंतर विरोध प्रदर्शन व आंदोलन भी किए गए विरोध प्रदर्शन एवं पत्राचार का नतीजा यह रहा कि चीफ सेक्रेटरी द्वारा हमारी मांगे मान ली गई है और डीए देने के साथ-साथ 8 परसेंट इंक्रीमेंट की घोषणा 6 किस्तों में देने की बात कही गई है जिसको लेकर यूनाइटेड फोरम के सदस्यों में हर्ष का माहौल है और आज कार्यालय पर ढोल बजाकर चीफ सेक्रेटरी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए खुशी का इजहार किया गया।