logo

सेवारत और पेंशनर्स रेल कर्मचारियों के लिए लगा शिविर, उम्मीद कार्ड शिविर में पहुंचे 70 से ज्यादा रेल्वे कर्मचारी, रेलवे अस्पताल को ऑनलाइन और पेपरलेस बनाने की तैयारी

नीमच। रेलवे में सेवारत और पेंशनर्स रेल कर्मचारियों को व्यवस्थित चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से उम्मीद चिकित्सा पहचान-पत्र बनाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन स्टेशन परिसर में स्तिथि कर्मचारी व कल्याण निरीक्षक कार्यालय में आयोजित किया गया. दरसल रेलवे कर्मचारियों की स्वास्थ्य सुविधा अब स्मार्ट हो रही है. रेलवे अब मेडिकल डायरी की बरसों पुरानी प्रक्रिया खत्म कर अपने सभी मौजूदा और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उम्मीद नाम से स्मार्ट हेल्थ कार्ड जारी कर रही है.ऐसा ही एक शिविर गुरुवार को स्टेशन परिसर में लगाया गया।जहा रेल्वे कर्मचारी पहुंचे.सीनियर क्लर्क नील किशोर व्यास ने जानकारी देते हुवे बताय की रेल कर्मचारी को यह कार्ड एक यूनिक नंबर के साथ दिया जाता है. नौकरी के दौरान कहीं भी तबादला होने पर और सेवानिवृत्ति के बाद भी यही कार्ड काम आएगा. रेलवे ने कार्ड जारी करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के साथ ही रेलवे अस्पताल को पूरी तरह से ऑनलाइन और पेपरलेस बनाने को लेकर काम शुरू कर दिया है. बता दें कि इस दौरान करीब 70 से अधिक रेल्वे कर्मचारी शिविर में पहुचे थे।

 

 

Top