नीमच। बोर्ड पैटर्न पर आधारित कक्षा पांचवी और आठवीं की परीक्षा में कई विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम बिगड़ जाने और कुछ विद्यार्थी किसी कारणवश परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे ऐसे अनुत्तीर्ण और अनुपस्थित विद्यार्थियों को पास होने का एक और मौका देने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा पांचवी और आठवीं की पुनः परीक्षा ली जा रही है जिसकी शुरुआत गुरुवार से जिले के 36 जन शिक्षा केंद्र पर हुई।परीक्षा का आज दूसरा दिन था।विभाग द्वरा आयोजित इस परीक्षा में 8500 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया है। डीपीसी प्रलय कुमार उपाध्याय ने जानकारी देते हुवे बताया कि कक्षा पांचवी और कक्षा आठवीं की वार्षिक परीक्षा में फेल व अनुपस्थित रहे विद्यार्थियों के लिए राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा 22 जून से 28 जून तक परीक्षाएं ली जा रही है जिले के नीमच,जावद,मनासा विकासखंड में कुल 36 केंद्र बनाए गए हैं जहां पहले दिन कक्षा पांचवी में पंजीकृत 2274 में से सिर्फ 1540 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे थे और 734 अनुपस्थित रहे इसी तरह कक्षा आठवीं में पंजीकृत 4096 परीक्षार्थियों में से 2328 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया और 1768 बच्चे अनुपस्थित रहे।नीमच जिला मुख्यालय पर चार जन शिक्षा केंद्र में पांचवी के परीक्षा केंद्र बनाए गए इसमें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीमच सिटी शासकीय माध्यमिक विद्यालय कानावटी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीआरपीएफ नीमच शासकीय उमावि क्रमांक टू नीमच के परीक्षा केंद्र मॉडल उमावि नीमच एवं शासकीय माध्यमिक क्रमांक टू नीमच और शासकीय हाई स्कूल बघाना शामिल है यहां सुबह 9:00 बजे से प्रातः 11:30 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई है इस दौरान शिक्षा अधिकारियों द्वारा भी निरीक्षण किया गया है।