logo

महा रक्तदान अभियान शिविर को लेकर जिला प्रसाशन ने जारी किए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फार्म, 50 हजार यूनिट रक्त दान का लक्ष्य

नीमच। आगामी अगस्त माह में जिला प्रशासन द्वारा सामाजिक संस्थाओं एवं आम नागरिकों के सहयोग से जिले में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना है जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा अपनी ओर से  तैयारियां प्रारंभ की जा चुकी है बीते दिनों कलेक्टर दिनेश जैन के अध्यक्षता में सामाजिक संगठनों की आवश्यक बैठक भी संपन्न हुई है जिसमे सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने महा रक्तदान शिविर को सफल बनाने अपना सहयोग प्रदान करने की बात भी कही थी।इसी कड़ी में अब जिला प्रशासन द्वारा महा रक्तदान अभियान शिविर को लेकर ऑनलाइन गूगल रजिस्ट्रेशन फॉर्म भी जारी किए गए हैं जिसके माध्यम से रक्तदाता अपना पंजीयन करा सकते हैं महा रक्तदान अभियान को लेकर जिला प्रशासन ने 50 हजार यूनिट रक्तदान का लक्ष्य लिया है जिसमे जिले में 50 से अधिक स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाकर रक्त यूनिट एकत्रित की जाएगी।राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एन एफ एच एस)-5 के अनुसार नीमच जिले के 77.2% बच्चे एवं 50.3% महिलाए अनीमिया (खून की कमी) से ग्रसित।नीमच जिले में थेलेसिमिया के कुल 84 मरीज है जिन्हे 18 से 22 दिनों में रक्त की आवश्यकता पड़ती है।ऐसे में रक्त की पूर्ती करना आवश्यक हो गया है।जिसको लेकर जिला प्रसाशन द्वरा इस माह रक्त दान शिविर का आयोजन की जा रहा है जिसकी थीम 1 रक्त दान बचाए 4 जान रखी गई है।

Top