logo

कर्नाटक के राज्यपाल गहलोत पहुंचे नीमच, लिया बालाजी का आशीर्वाद

नीमच। कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत शनिवार को नागदा जंक्शन से कार द्वरा प्रस्थान कर नीमच पहुंचे जहां वेहरकियाखाल रेलवे स्टेशन स्थित प्राचीन हरकियाखाल बालाजी मंदिर पहुंचे यहां उन्होंने दर्शन कर पूजा अर्चना की तत्पश्चात वह हरकियाखाल से प्रस्थान कर ग्राम हनुमंतिया व्यास पहुंचे।विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे जिसके बाद में होरी हनुमान मंदिर जिला प्रतापगढ़ राजस्थान के लिए रवाना हुए।नीमच सिमा में प्रवेश पर नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार व्यापारी संघ से राकेश भरद्वाज भाजपा कार्यकर्ता व नेता मौजूद रहे।

Top