नीमच। देश में बच्चो के साथ दिन प्रतिदिन घटनाऍं बढ़ती जा रही। साथ ही बच्चे भी नासमझी के कारण इस प्रकार के कृत्य कर देते है कि उनको आजीवन उस घटना का दुख रहता है।बच्चो के साथ होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए चाइल्डलाईन 1098 भी निरन्तर कार्यरत है। इसी तारतम्य में चाइल्डलाईन टीम नीमच द्वारा चाइल्डनलाईन निर्देशक कैलाश बोरीवाल के नेत्रत्व में माह जून 2023 में ग्राम चीताखेडा तहसील जीरन जिला नीमच क्षेत्र में निरन्तर बच्चों के अधिकारो के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन किए गए, कार्यक्रमों की शुरूआत करने से पुर्व चाइल्ड्लाईन टीम द्वारा शासकीय विभागो जैसे स्कूल अध्यापक, सेक्टर सुपरवाईजर (महिला एवं बाल विकास विभाग), पुलिस प्रशासन ग्राम पंचायत सचिव आदि से समन्वय स्थापित किया गया, समन्वय स्थापित करने के पश्चात टीम द्वारा ग्राम चीताखेडा तहसील जीरन जिला नीमच में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के सहयोग से घर-घर जाकर सर्वे कार्य किया गया। सर्वे के अन्तर्गत यह पाया गया कि ग्राम चीताखेडा तहसील जीरन जिला नीमच की गाडोलिया बस्ती के अंतर्गत बच्चो को शोचालय के लिए अत्यधिक परेशानीयो का सामना करना पडता है साथ ही वहॉ के बच्चों व बस्ति वासीयो को प्रयाप्त पानी भी उपलब्ध नही हो पाता है। बस्ति वासीयो की समस्याओ से ग्रुप कार्यक्रम के अंतर्गत सचिव व अन्य अधिकारीगण को अवगत कराया गया जिसपर अधिकारियो द्वारा तत्काल बस्ति का विजीट कर तत्काल बच्चो की समस्याओं का समाधान करने का आश्वाासन दिया गया। तत्पयश्चात सर्वे के अंतर्गत पाया गया कि एक बालक अति कुपोषण की श्रेणी में है फिर भी पिता व दादी द्वारा बालक को एन.आर.सी. में भर्ती नही करवाया जा रहा है एवं चाइल्डलाईन द्वारा जब पिता व दादी को समझाने का प्रयास किया गया जिसके बाद उनके द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया। चाइल्डनलाईन द्वारा ग्रुप कार्यक्रम के अंतर्गत उक्त मामले से पुलिस प्रधान आरक्षक को अवगत कराया। प्रधान आरक्षक द्वारा पिता व दादी को सक्ति से समझाइश दी गई जिसपर परिजन बालक को एन.आर.सी. में भर्ती करवाने के लिए तैयार हो गए, सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा बताया गया कि आंगनवाडी परिसर क्षेत्र में अवैध कब्जा किया हुआ है सचिव द्वारा आश्वास्त किया गया कि जल्द ही तहसिलदार को आवेदन देकर उक्त समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जायेगा। सर्वे में परिजनो द्वारा बच्चो के होस्टल प्रवेश के लिए मदद मांगी गइ बच्चो के आवश्यक दस्तावेज लिए गए।ग्रुप कार्यक्रम का आयोजन वार्ड नम्बर 10 आंगनवाडी केन्द्र क्रमांक 01 बडी होली ग्राम चीताखेडा पर किया गया । ग्रुप कार्यक्रम करने का मुख्य उददेश्य खेल खेल के माध्यम से बच्चो की समस्याओ को जानना था।
कार्यक्रम का संचालन टीम सदस्य सुनीता अवस्थीे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बच्चो को खेल प्रतियोगिता,नृत्य प्रतियोगिता, कविता, कहानी आदि प्रतियोगिताऐं करवायी गई। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट आने वाले बच्चो को मुख्य अतिथिगण द्वारा पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधान आरक्षक रामप्रसाद द्वारा बताया गया कि बच्चो को कोइ समस्या हो तो बिना डरे पुलिस से सम्पर्क कर सकते है साथ ही प्रधान आरक्षक शेलेन्द्र सिंह, आरक्षक भोजराज सिंह द्वारा भी उदाहरण देकर बच्चो व महिलाओ को बताया कि किस प्रकार वह पुलिस से मदद मांग सकते है। जनअभियान परिषद से सेक्टर प्रभारी नवनीत परमार द्वारा बताया गया कि आंगनवाडी केन्द्र क्रमांक 01 उनके द्वारा गोद ली गइ है कार्यक्रम निश्चित ही बच्चो के लिए हितकारी सिद्व होगा। पुर्व अध्या्पक द्वारा कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए बच्चो को पढाइ के महत्व के बारे में बताया गया ।चाइल्डलाईन जिला समन्वयक विकास अहिर द्वारा बच्चो को 1098 के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अच्छा स्पर्श व बुरा स्पर्श के बारे में बताया गया कि बच्चो के साथ घटना कही भी किसी भी समय हो सकती है। इसलिए बच्चो व परिजनो को जागरूक रहकर बच्चो के साथ होने वाली घटनाओ से तत्काल पुलिस प्रशासन या चाइल्डलाईन को बताना चाहिए साथ ही बच्चो को बताया गया कि अपराधी व्यक्ति पुलिस से डरता है बच्चो को पुलिस से नही डर कर अपने साथ हुइ घटना से पुलिस या चाइल्डलाईन को बताना चाहिए जिला समन्वयक द्वारा बताया गया कि चाइल्ड हैल्पडलाईन 1098 पर कॉलर का नाम व मोबाइ्ल नम्बर गोपनीय रहता है इसलिए बिना डरे कोई भी 1098 पर मदद मांग सकता है। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतियोगिताओ में उत्कृष्ट आने वाले बच्चे डॉस प्रतियोगिता संध्या पिता सुनिल गोड, हर्षिता पिता राजेन्द्र ,चारू पिता कमलेश कविता प्रतियोगिता आरजू पिता मोइन, किर्ती पिता प्रेमचन्द्र, पहल पिता गोरव जैन चित्रकला प्रतियोगिता मे नुपर पिता राजेन्द्र, इश्रात पिता फिरोज, देवकन्यां पिता राजेश अतिथियों के माध्यम से पुरूस्कार प्राप्त किए। बच्चो द्वारा बताया गया कि आज का कार्यक्रम बहुत ही अच्छा रहा हमे बहुत ही अच्छी जानकारी प्राप्त् हुई साथ ही निरंतर इस प्रकार के कार्यक्रम होने चाहिए। कार्यक्रम के अंतर्गत चीताखेडा चौकी से प्रधान आरक्षक रामप्रसाद शर्मा, शैलेन्द्र सिंह, आरक्षक भौजराज सिंह, सचिव नवीन कुमार पाटीदार, जनअभियान परिषद सेक्टर प्रभारी नवनीत परमार, पार्षद शबनम बी मंसूरी, आंगनवाडी कार्यकर्ता किरण प्रजापत, पुष्पा जैन, रंजना जावरिया, अंजुबाला जैन, सम्पत राठौर चाइल्डलाईन जिला समन्वयक विकास अहिर, टीम सदस्य सुनीता अवस्थी् ,आशा पाटीदार, राजेन्द्र शर्मा बच्चे व महिला पूरूष उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आशा पाटीदार द्वारा सभी का आभार व्यजक्त किया गया। राजेन्द्र शर्मा द्वारा सभी को चॉकलेट वितरित की गई।