नीमच। शहर की सबसे बड़ी एवम् जटिल समस्या बंगला बगीचा समस्या का समाधान करना भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बस की बात नहीं दिख रही है । जिस प्रकार से बार-बार भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि एवं नेता बंगला बगीचा क्षेत्र की जनता से झूठे वादे करते हैं उससे यह स्पष्ट हो चुका है कि अब बंगला बगीचा समस्या के समाधान के लिए क्षेत्र की जनता को सत्ता परिवर्तन का इंतजार करना पड़ेगा, यह बात पूर्व पार्षद एवं एडवोकेट अमित शर्मा द्वारा प्रेस नोट जारी कर कही गई।अमित शर्मा ने बताया कि बंगला बगीचा समस्या को सुलझाने की जगह भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों एवं नेताओं द्वारा इस समस्या को और उलझा दिया गया है । जिस प्रकार से बंगला बगीचा वासियों पर सरकार द्वारा काला कानून थोप दिया गया और भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि उस कानून को कई खामियां होने के बावजूद सही बताते रहे हैं वही हर बार चुनाव से पहले कानून में संशोधन करने की झूठे वादे ओर आश्वासन आम जनता को देते रहे हैं परंतु उनके द्वारा धरातल पर इस संबंध में कोई कार्य नहीं किया गया है ।जिससे यह स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि एवं नेता यहां की जनता से झूठे व खोखले वादे कर रहे हैं।आने वाले समय में भी इस समस्या पर किसी भी प्रकार का कोई अमल नहीं होने वाला है । बंगला बगीचा क्षेत्र की जनता को अब यह बात समझनी चाहिए और आने वाले विधानसभा चुनाव में नीमच शहर से भारतीय जनता पार्टी एवं उसके उम्मीदवारों को सबक सिखाना चाहिए । जिस प्रकार का व्यवहार भाजपा के नेताओं का और जनप्रतिनिधियों का बंगला बगीचा वासियों के प्रति रहा है उससे क्षेत्र की जनता में काफी आक्रोश पनप रहा है औरअधिकतर लोगों ने जो बंगला बगीचा क्षेत्र में रहते हैं उन्होंने भाजपा के नेताओं और जनप्रतिनिधियों को सबक सिखाने का मन बना लिया है और जल्द ही आगामी विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र की जनता भाजपा को सबक सिखाएगी।अमित शर्मा ने शर्मा बताया कि यदि जल्द ही कानून में संशोधन नहीं होता है तो बंगला बगीचा संघर्ष समिति के बैनर तले भाजपा के स्थानीय नेताओं और जनप्रतिनिधियों का घेराव और विरोध किया जायेगा।