नीमच। मादक पदार्थों के दुरूपयोग एवं अवैध व्यापार के विरूद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस,26 जून 2023 के अवसर पर नारकोटिक्स आयुक्त के निर्देश पर सोमवार को नीमच नारकोटिक्स विभाग द्वरा स्थानिय प्रायवेट बस स्टेण्ड पर आम नागरिकों को नशे के प्रति जाकरुक करते हुवे नशे के दुष्प्रभाव व नशे से दूर रहने ओर नशा मुक्ति की शपथ दिलाई,अधिकारियो ने मोजूद लोगो को बताया कि 26 जून को हम सभी मादक पदार्थों के दुरूपयोग एवं अवैध व्यापार के विरूद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाते हैं। यह दिवस हमें मादक पदार्थों केदुरूपयोग के विरूद्ध जागरूक रहते हुए नशामुक्त समाज के निर्माण करने का संदेश देता है। आज विश्व नशीली पदार्थों के दुरूपयोग के विस्तार से जूझ रहा है।नशे के प्रयोग से केवल व्यक्ति ही नहीं अपितु समाज, परिवार एवं देश को नुकसान पहुंचता है।आप सभी, खासकर युवा आगे बढ़कर नशा उन्मूलन के सामूहिक अभियान में एकजुट होकर सहयोग करें। स्वस्थ मन से ही स्वस्थ जीवन का निर्माण होता है। नशे का सेवन तनाव का निदान नहीं हो सकता है। हम सभी सर्वप्रथम नारकोटिक्स इग्स से होने वाले समस्त विकारों को समझें। ड्रग्स का व्यसन जानलेवा है और ड्रग्स की तस्करी नियमानुसार अपराध है।नशे से मुक्त जीवन ही एक खुशहाल जीवन काआधार है। प्रयास रहे कि कोई भी व्यक्ति नशे की गिरफ्त में नहीं आए। नशे में लिप्त व्यक्ति के प्रति घृणा की भावना नहीं रखें बल्कि उनके प्रति संवेदना रखते हुए समाज के मुख्य धारा में लाने का कार्य करें।केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो इन गम्भीर विषयों पर आपको मार्गदर्शन करने हेतु कटिबद्ध है।विभाग ने अपील की है कि ड्रग्स से संबंधित गलतफहमियों से लोगों को दूर रखें एवं स्वास्थ्य हेतु इसके सार्थक प्रयोग के लिए प्रमाणिक साक्ष्य पर आधारितउपचार एवं देखभाल में सहभागी बनें। यह संकल्प लें कि किसी भी परिस्थिति में हम जिन्दगी को चुनें न कि ड्रग्स को। हम यह भी आव्हान करते हैं कि किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों के अवैध व्यापार संबंधी सूचना हमें प्रदान करें। सूचना देने वाले व्यक्ति का परिचय गुप्त रखा जाएगा।आईये हम सब मिलकर नशे से लड़ें एवं ड्रग्स भरी जिंदगी नहीं बल्कि ड्रग्स फ्री संवेदनशील समाज का निर्माण करें।इस दौरान नीमच नार्कोटिसक्स विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।