नीमच। शहर में विगत 2 दिनों से रुक रुक कर हुई बारिश से जहां क्षेत्रवासियों को गर्मी से राहत प्रदान हुई है वहीं ग्रामीण अंचलों में किसानों ने अपने खेतों में बुवाई का कार्य प्रारंभ कर दिया है इधर आज मंगलवार को करीब डेढ़ घंटे हुई झमाझम बारिश में हाहाकार मचा दिया मंगलवार को हुई तेज बारिश के कारण शहर का हदय स्थल फव्वारा चौक पानी के तालाब में तब्दील हो गया जहां पूरे शहर का पानी नालिया जाम होने के कारण सड़कों पर बहता हुआ फवारा चौक पर एकत्रित हुआ और वहां स्थित दुकानों में भी प्रवेश कर गया हालात यह थे कि फवारा चौक और नया बाजार क्षेत्र में करीब घुटनों तक पानी भरा होने के कारण आवागमन बाधित हो गया और जाम जैसे हालात बन गए। ज्ञात हो कि अभी बारिश की शुरुआत है और शुरुआती बारिश में ही नालिया जाम होने के कारण नालों का पानी सड़को पर बहने के पीछे नपा की उदासीनता भी सामने आई है।नपा द्वरा स्वछता को लेकर किये गए ढकोसलो कि पोल बारिश ने खोल कर रख दी।हर वर्ष बारिश में फवारा चोक व नया बाजार सहित निचली बस्तियों के पानी भरता है परंतु इसके आज तक कोई स्थाई हल नही निकने के कारण क्षेत्रवासियों को मुसीबत का सामना करना पड़ता है।