logo

सीएम राइज विद्यालय निर्माण को लेकर कलेक्टर ओर विधायक ने किया भूमि का निरीक्षण,

नीमच। प्रदेश के साथ नीमच जिले में भी सर्व सुविधा युक्त सीएम राइज विद्यालय निर्माण किये जा रहे है इन विद्यालयों के माध्यम से बच्चो के पूर्ण विकास होगा।इसी कड़ी में बुधवार को नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार,कलेक्टर दिनेश जेन,जिला शिक्षा अधिकारी सी के शर्मा,प्रलय उपाद्याय सहित अन्य ने स्थानिय क्रमांक 2,शाश्किय कन्या उमा विद्यालय ओर हिंगोरिया फिल्टर प्लांट के समीप भूमि का निरीक्षण कर आगे की प्रक्रिया की गई है। ताकि जल्द ही सीएम राइज विद्यालय का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो सके,कलेक्टर दिनेश जेन ओर विधायक ने बताया कि शहर में सर्व सुविधा युक्त सीएम राइज विद्यालय के निर्माण को लेकर आज स्थानो का निरीक्षण किया गया है पूर्व जो स्थान जिला शिक्षा अधिकारी द्वरा चयन किया था वह छोटा होने के साथ ही अपर्याप्त है जिसको लेकर आज क्रमांक 2,गल्स स्कूल ओर हिंगोरिया फिल्टर प्लांट के पास स्थान का निरीक्षण  किया गया है जहा पर्याप्त स्थान होगा वहा का चयन कर आगे की प्रकिया की जाएगी ताकि जल्द ही सीएम राइज विद्यालय का निर्माण किया जा सके।ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश सरकार ने सीएम राइज योजना के तहत 9500 स्कूलों को खोलने का लक्ष्य रखा है. इन स्कूलों में कई सवुधाएं प्रदान की जाएगी. जिससे स्टूडेंट्स को बेस्ट एजुकेशन मिल सके. मध्य प्रदेश सरकार ने पूरे राज्य में 9000 से अधिक पूर्ण सुसज्जित स्कूल बनाने की योजना बनाई है.स्कूलों के निर्माण के लिए विशेष रूप से 7 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं जो, निर्माण के विभिन्न चरणों में खर्च किए जाएंगे.इसकी घोषणा सरकार पिछले महीने ही कर चुकी है।सीएम राइज स्कूलों में केजी से लेकर 10वीं, 12वीं तक के छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा और इन कक्षाओं को एकीकृत तरीके से विकसित किया जाएगा.स्कूलों के निर्माण के लिए विशेष रूप से 7 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं जो, निर्माण के विभिन्न चरणों में खर्च किए जाएंगे.सीएम राइज स्कूलों के लिए पहले चरण के अंत तक, राज्य सरकार योजना के तहत कम से कम 360 स्कूलों को विकसित करने का लक्ष्य लेकर चल रही है.राज्य के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने वाले संसाधन संपन्न स्कूलों के निर्माण की सुविधा के लिए मध्य प्रदेश के शिक्षा विभाग द्वारा सीएम उदय योजना शुरू की गई थी।

Top