नीमच। आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में दोषियों के विरुद्ध रासुका की कार्रवाई की मांग को लेकर भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी के सदस्यों ने गुरुवार को महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि तहसीलदार यशपाल मुजाल्दे को सौंपा जिसमे बताया गया कि 28 जून 2023 को सहारनपुर के देवबंद में मनुवादी सोच रखने वाले कुछ अज्ञात हमलावरों द्वारा आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पर सुनियोजित तरीके से जानलेवा हमला किया गया।जो बेहद गंभीर और दुखदाई मुद्दा है भीम आर्मी संस्थापक चंद्र शेखर आजाद द्वारा पूर्व में भी कई बार अपनी सुरक्षा व जान के खतरे के संबंध में सहारनपुर एसपी व डीजीपी पुलिस लखनऊ एवं मुख्यमंत्री को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से अवगत कराया गया था परंतु शासन द्वारा मामले में कोई सुनवाई नहीं की गई शासन-प्रशासन की शिथिलता पूर्ण कार्रवाई के चलते उक्त घटना घटित हुई है दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि उक्त हमले में शामिल दोषियों के खिलाफ रासुका जैसी कार्यवाही करते हुए चंद्र शेखर आजाद की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करते हुए स्पेशल जेड सुरक्षा प्रदान की जाए।