नीमच। विगत दो दिनों से हो रही बारिश ने शहर की स्वछता अभियान की पोल खोल कर रख दी।शुरुवाती बारिश के चलते शहर के नाले चोक होने के कारण नालों का पानी सड़को पर बहा जो काफी सुर्खियों में रहा और नागरिक खासे परेशान भी हुवे।बारिश के कारण शहर का हदय स्थल फवारा चोक, नया बाजार,फ्रूट मार्केट,सहित शहर के कई स्थानो पर जल भराव की स्थिति बनी। इसके बाद नपा प्रशासन हरकत में आया और नगर पालिका सीएमओ महेंद्र वशिष्ट के निर्देश पर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गुरुवार को स्वछता टीम द्वारा शहर का फवारा चौक गायत्री मंदिर नया बाजार सहित अन्य बड़े नालों का जाम खोल कर वहां स्वच्छता अभियान चलाया गया इस दौरान नगर पालिका स्वास्थ्य अधिकारी श्याम टाक़वाल व नपा के कर्मचारियो ने कई स्थानो का निरीक्षण भी किया।स्वास्थ अधिकारी श्याम टाक़वाल ने जानकारी देते हुवे बताया कि विगत 2 दिनों से शहर में हो रही बारिश के चलते अधिकतर ना लें जाम हो गए थे जिसके कारण नालों का पानी सड़कों पर बह रहा था जिसकी शिकायत नगरपालिका को मिली इसके बाद नगर पालिका सीएमओ के निर्देश पर अलग-अलग टीमों का गठन कर शहर के बड़े नाले चयनित किए गए जहां टीमों के माध्यम से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है स्वच्छता के दौरान कई स्थानों पर देखने में आया है कि नागरिकों द्वारा नालों में गाड़ी के टायर बिस्तर कट्टे तार सहित पन्नी और कचरा डाला जा रहा है जिसके कारण नाले जाम हो रहे हैं नपा अधिकारियों ने आम नागरिकों से अपील की है कि कचरा नालियों में ना डालते हुए कचरा वाहनों में ही डालें ताकि नाले जाम की समस्या उत्पन्न ना हो।