नीमच। भारतीय अफीम किसान विकास समिति मप्र एवं राजस्थान के बैनर तले शुक्रवार को दोपहर नारकोटिक्स कार्यालय नीमच में आयोजित अफीम सलाहकार समिति की बैठक में सम्मिलित किए जाने हेतु अफीम किसानों की ओर से एक सुझाव पत्र ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। जिसमें आगामी वर्ष 2023-24 की अफीम नीति में संयुक्त अफीम किसान मोर्चा द्वारा 6 बिंदुओं पर सुझाव प्रस्तुत किए। भारतीय अफीम किसान विकास समिति मप्र एवं राजस्थान के नीमच जिलाध्यक्ष अम्बालाल जाट ने बताया कि हमने सुझाव पत्र ज्ञापन देकर अफीम किसानों द्वारा दिये गए सुझावों को अफीम सलाहकार समिति की बैठक में शामिल करने की मांग की है। जिसमें पुराने कटे हुए पट्टे को तत्काल बहाल किया जाए वंचित सभी किसानों को नए पट्टे जारी किए जाएं सीपीएस पद्धति हटाई जाए एवं चीरा पद्धति पुनः लागू की जाए जैसी मांगे शामिल की गई थी।