logo

सीए दिवस के अवसर पर  चार्टेट संघ और नपा ने बाटे कार डस्टबिन, स्वछता का लिया संकल्प

नीमच। सीए दिवस के अवसर पर चार्टर्ड संघ एवं नगरपालिका के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को स्थानीय कमल चौक पर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कार डस्टबिन बांटे गए साथ ही स्वच्छता का संकल्प भी लिया गया। चार्टर्ड संघ के अध्यक्ष यशवर्धन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि सीए दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय आयोजन संघ द्वारा किया जा रहा है जिसमें बीते कल संघ के सदस्यों का आंखों का परीक्षण एवं ब्लड की जांच कैंप आयोजित किया गया था।कार्यक्रम की श्रंखला में आज शुक्रवार को स्वच्छता का संदेश देते हुए करीब 100 कार डस्टबिन नागरिकों को वितरित किए गए इसके अतिरिक्त पौधारोपण का कार्यक्रम भी संघ द्वारा किया गया है वही कल मुख्य दिवस के अवसर पर अन्य गतिविधियां संघ द्वारा आयोजित की जाएगी। नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि सीए दिवस के अवसर पर चार्टर्ड संघ और नगरपालिका के संयुक्त तत्वधान में आज आम नागरिकों को कार डस्टबिन वितरित किए गए हैं ओर स्वछता का संकल्प लिया गया है कि हम कचरा कचरा गाड़ी में ही डालेंगे और घरों में भी डस्टबिन का उपयोग करेंगे ताकि शहर में स्वच्छता बनी रहे और आम नागरिकों से भी यही अपील की गई है कि वे भी कचरा सड़कों नालियों व खुले प्लाटों में ना डालते हुए कूड़ा दान में डाले।

Top