logo

गाव की मुख्य सड़क पर भराया पानी, राहगिर हो रहे परेशान, वार्ड नं 10 में सीसी रोड निर्माण की मांग, उप सरपंच ने जनपद व तहसील दार को सोपा ज्ञापन

नीमच।  विगत 2 दिनों से हुई बारिश के चलते गांव की मुख्य सड़क पर पानी भरा गया है जिसके चलते राहगीर खासे परेशान हो रहे हैं जिसको लेकर जनपद पंचायत जावद के वार्ड नं 10 में सीसी सड़क निर्माण की मांग को लेकर शुक्रवार को उप सरपंच कारूलाल राठौर ने जनपद  अधिकारी व तहसील दार के नाम एक ज्ञापन सोपा जिसमे बताया गया कि पंच उपसरपंच कि हमारी ग्राम पंचायत मोड़ी में गावं विकास कार्यों पर जीपीडीपी ग्राम सभा बैठक हम सभी पंचायत सदस्यों को बुलाकर नही की गई है।इसलिए गांव की प्रमूख मूलभूत समस्या मूख्य रास्ते का समाधान प्रस्ताव नही रख सके है।गांव का बस स्टेण्ड को जोड़ने वाला आम रास्ता पिछले एक साल से आए दिन मिनी डेम में तब्दील हो रहा है जिसकी शिकायत मोड़ी पंचायत को स्थाई समाधान के लिए कई बार निवेदन कर किया गया कि उक्त मार्ग को सीमेन्ट कॉकीट सड़क निर्माण जावद सेमली रोड़ से सत्यनारायण राठौर के मकान तक करवाया जाए। इस मार्ग से प्रतिदिन में सेकड़ो गाड़ीया,राहगीर, स्कूल के छात्र छात्रा, किसान ग्रामीण,मंदीर, एवं डेली व्यापार कि किराना दूध डेरी जेसी कई संस्थान रास्ते में पानी भर जाने से प्रभावीत हो रहे है साथ ही उक्त समस्या स्थान के परीवारो में मच्छरों से उत्पन्न होने वाली बीमारी का भी खतरा बना हुआ है दिए गए आवेदन में मांग की गई है कि वार्ड नं. 10 में से होकर गुजरने वाला आम रास्ता जावद सेमली रोड़ से सत्यनारायण राठौर के मकान तक सी.सी. सड़क निर्माण स्विकृती प्रदान कर गांव का मूख्य मार्ग निर्माण कर स्थाई समाधान किया जाए।

Top